Chief Minister Shri Shiv Raj Singh Chouhan's Ji Message

"मैं सभी चिंतक, विचारक, मनीषियों, साहित्यकारों से यह प्रार्थना करता हूँ कि मध्यप्रदेश में 19 दिसंबर से 22 जनवरी तक #EkatmYatra चलेगी, इसमें अपना सक्रिय योगदान दें। आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज सांस्कृतिक रूप से एकता के सूत्र में बाँधने वाले ऐसे महापुरुष हैं कि जिनके कारण ही पूरा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। भगवान राम ने उत्तर को दक्षिण से जोड़ा, भगवान कृष्ण ने पूरब को पश्चिम से जोड़ा लेकिन आदि गुरु शंकराचार्य जी महाराज ने पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण चारों दिशाओं से देश को जोड़ने का एक ऐसा पवित्र काम किया है कि ये देश, ये संस्कृति उनकी सदैव ऋणी रहेगी। उनकी एक विशाल प्रतिमा ओंकारेश्वर में लगनी है, जहाँ उनके गुरु उन्हें मिले थे। प्रतिमा के लिए धातु इकट्ठा करने और उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए एकात्म यात्रा प्रारम्भ हो रही है। शंकराचार्य जी महाराज ने कहा जीव ही ब्रह्म है और सब समान हैं। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं, कोई ऊंच नहीं, कोई नीच नहीं। आज इस विचार की सामाजिक समरसता के लिए सबसे ज़्यादा आवश्यकता है। इसलिए प्रदेश में चार एकात्म यात्राएँ प्रारम्भ हो रही हैं। हर गाँव में जब एकात्म यात्रा पहुँचेगी तो एक मिट्टी से भरा हुआ कलश ग्रामवासी भेंट करेंगे। उसकी मिट्टी आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा के फ़ाउंडेशन में डाली जायेगी और कलश गलाकर फ़ाउंडेशन बनाया जायेगा। प्रतिमा अष्टधातु की रहेगी। आप सभी से आग्रह है कि इस आयोजन में अपना किसी न किसी रूप में योगदान दें।":मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान #NayaMadhyaPradesh

Comments

Popular posts from this blog

दुनिया की सारी समस्याओं का समाधान अद्वैत वेदांत में है। सत्य एक ही है का संदेश जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने विश्व को दिया। हमारा भारत हजारों वर्षों पहले से कहता रहा है 'वसुधैव कुटुंबकम्' पूरा विश्व एक परिवार है: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान