रतलाम जिले के युवाओं ने रचा विश्व इतिहास ...... एकात्मयात्रा की पूर्व संध्या पर आदि गुरु शंकर के अद्ववेत दर्शन को जन जन तक पहुंचाने के लिये 108000 दीपकों को एक साथ प्रज्वलित कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सुनहरे अक्षरों में दर्ज होकर रतलाम के युवाओं ने रचा विश्व रिकॉर्ड .....व्रज जैसी जानी मानी अंतरास्ट्रीय संस्था ने भी इसे विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया


Comments