जब कई मत-मतान्तर एक-दूसरे को नीचा दिखाने को उतारू थे, तो जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने ज्ञान दिया कि एक ही सत्य है, एक ही चेतना सभी में है, इस दर्शन के बाद देश सांस्कृतिक एकता के एक सूत्र में बंध सका: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
दुनिया की सारी समस्याओं का समाधान अद्वैत वेदांत में है। सत्य एक ही है का संदेश जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने विश्व को दिया। हमारा भारत हजारों वर्षों पहले से कहता रहा है 'वसुधैव कुटुंबकम्' पूरा विश्व एक परिवार है: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
Comments
Post a Comment